Lok Sabha Election: आज आ सकती है कांग्रेस के प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट, इंदौर सहित कई सीटों पर दांव

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: March 21, 2024

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी पार्टियां अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर रही है। इसी क्रम में कांग्रेस आज अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर सकती है। जिसको लेकर कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की दिल्ली में बैठक आयोजित होने है। तीसरी सूची में मध्य प्रदेश की 18 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा कर निर्णय लिया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक अपनी सूची में कांग्रेस जिस तरह पहली सूची में नए चेहरों को मौका दिया गया है, इस बार वैसे ही इसमें भी कुछ सीटों पर नए चेहरे आगे किए जा सकते हैं। खबर के मुताबिक इस विधायक तो कुछ पर पूर्व विधायकों पर भी पार्टी दांव लगा सकती है।

गौरतलब है कि कांग्रेस मध्‍य प्रदेश की कुल 29 लोकसभा सीटों में अब तक 10 सीटों पर ही कांग्रेस अपने प्रत्‍याशी घोषित कर पाई है। जैसा की एमपी में भी कांग्रेस इंडी गठबंधन के साथ चुनाव लड़ रही है। जिसमें खजुराहो लोकसभा सीट समझौते के तहत समाजवादी पार्टी को दी गई है। आज पहले चरण के लोकसभा चुनाव में शामिल बालाघाट, जबलपुर और शहडोल के साथ अन्य सीटों के प्रत्याशियों के नाम घोषित किए जा सकते हैं।

इंदौर की हाई प्रोफाइल सीट
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस इंदौर से अक्षय कांति बम को टिकट दे सकती है हालां कि जीतू पटवारी के नाम पर भी चर्चा हो रही है। खंडवा से पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण यादव लगभग तय है। लेकिन अरुण ने गुना ने चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। मजसवीर सिंह गुर्जर और बैजनाथ कुशवाह के नाम की र भी चर्चा है।

कई दिग्गजों को उतार सकती है कांग्रेस
सूत्रों के मुताबिक, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने स्क्रीनिंग कमेटी के सामने अनौपचारिक चर्चा में प्रस्ताव रखा है। उमंग ने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी को इंदौर से, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को गुना, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह को सतना, पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह को राजगढ़ से, पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण यादव को खंडवा या गुना में से किसी एक सीट पर उतारने की मांग रखी है।