अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: February 18, 2023

राजधानी दिल्ली समेत आस पास के राज्यों में मौसम ने पूरी तरह करवट ले ली है। दिन में तेज धुप की वजह से गर्मी ने दस्तक दे दी है। हालाँकि अभी भी कुछ राज्यों में सर्द हवाएं चल रही है जिसकी वजह से सुबह- शाम ठण्ड महसूस हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, आज से पश्चिम हिमालय पर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। जिसकी वजह से उत्तरी राज्यों में मौसम में मिजाज में बदलाव देखने को मिलेगा।

राजधानी दिल्ली में मौसम का हाल

मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी दिल्ली में फरवरी में एक भी दिन बारिश नहीं हुई है लेकिन आने वाले दो दिन 19 और 20 फरवरी को दिल्ली में बादल छाए रहेंगे। इसके अलावा अगर बात करें तापमान की तो आज यानी 18 फरवरी को न्यूनतम तापमान 13 और अधिकतम तापमान 30 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, आने वाले दिनों हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है।

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तरी अरब सागर क्षेत्र के ऊपर एक प्रतिचक्रवाती तंत्र विकसित होने से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसके साथ ही राज्य के कई शहरों में पारा ऊपर गया है। जयपुर समेत अलग-अलग शहरों में अगले एक हफ्ते की मौसम की स्थिति पर नजर डालें तो ये शुष्क बना रहेगा। हालांकि 20 और 22 फरवरी के बीच पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा। जिसकी वजह से तापमान में गिरावट भी देखने को मिलेगी।

इन राज्यों में होगी मूसलाधार भारिश

मौसम विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और जम्मू कश्मीर के ऊपरी इलाकों के साथ-साथ अरुणाचल प्रदेश सहित तीन राज्यों में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा सिक्किम, असम, अंडमान निकोबार दीप समूह में बारिश की संभावना हैं। दरसल, बंगाल की खाड़ी से उठ रही नमी की वजह से हिमालय पर्वत श्रृंखलाओं के टकराने के कारण 19 से लेकर 25 फरवरी तक हल्की से मध्यम तीव्रता और बारिश सहित बर्फबारी की संभावना हैं।

बिहार में गर्मी से हाल बेहाल

राजधानी पटना मौसम विभाग के अनुसार, बिहार के सभी जिलों में बीते दिन गुरुवार को अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बीते दिन गुरुवार को भले ही सूरज की गर्मी ज्यादा हो लेकिन राज्य के कई जिलों में सुबह शाम लोगों को ठंडी हवा का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार, होली तक मौसम में इसी प्रकार का उतर चढाव देखने को मिलेगा।

Also Read : Video: Mahashivratri के पर्व पर Sapna Choudhary ने लगाई गंगा में डुबकी, कहा-शिव सत्य है, शिव अनंत है!

श्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश सहित लेह लद्दाख, जम्मू कश्मीर और पर्वतीय राज्य में भी बर्फबारी की भी संभावना है। जिसकी वजह से पूर्वी राज्य में वर्षा जारी रहेगी। असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मणिपुर, नागालैंड सहित पूर्वी राज्य में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। वहीं, उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत के अधिकांश हिस्सों में दिन और रात का तापमान सामान्य से ऊपर रह सकता हैं