Video: Mahashivratri के पर्व पर Sapna Choudhary ने लगाई गंगा में डुबकी, कहा-शिव सत्य है, शिव अनंत है!

Deepak Meena
Published on:

Sapna Choudhary Video: देश भर में आज महाशिवरात्रि पर्व को धूमधाम से मनाया जा रहा है सुबह से ही शिवालयों में भक्तों की भीड़ देखने को मिल रही है, भक्त मंदिरों में भगवान की आराधना करते हुए नजर आ रहे हैं। आज दुनिया भर के शिव मंदिर में बाबा की पूजा की जा रही है। आज के दिन उपवास करने के साथ ही शिव मंदिरों में बेलपत्र भी चढ़ाए जाते हैं। इतना ही नहीं आज के दिन बड़ी संख्या में लोग नर्मदा स्नान करने के लिए भी पहुंचते हैं।

गौरतलब है कि मनोरंजन जगत के कलाकारों द्वारा भी हर एक फेस्टिवल को काफी धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाता है। ऐसे में डांसर हरियाणवी क्वीन के नाम से मशहूर सपना चौधरी ने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि वह गंगा स्नान करती हुई नजर आ रही है। उनका यह वीडियो वायरल होने के बाद से ही काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है, सभी उनकी भक्ति की सराहना की जा रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary)

गंगा स्नान के वीडियो को साझा करते हुए सपना चौधरी ने काफी लंबा-चौड़ा कैप्शन लिखा है। आपको बता दें कि सपना चौधरी एक फेमस डांसर होने के साथ ही भगवान की भक्ति में भी लीन नजर आती है उनके घर में भी उन्हें कई बार पूजा अर्चना करते हुए देखा गया है उनके घर में काफी बड़ा मंदिर बना हुआ है जहां पर वह अपने पति वीर साहू के साथ में भगवान की आराधना करती हुई नजर आती है।

Also Read: एक बार फिर Hina Khan ने फैंस पर चलाया हुस्न का जादू, पिंक ऑउटफिट में कराया ऐसा फोटोशूट

सपना चौधरी के वीडियो पर कई जाने-माने कलाकारों के भी कमेंट आ रहे हैं और सभी उन्हें शिवरात्रि की शुभकामनाएं दे रहे हैं वीडियो में देखा जा सकता है कि अंधेरे में ब्लू कलर के सूट पहने गंगा स्नान करते हुए सपना चौधरी नजर आ रही है इस दौरान वह पूरी तरह से भक्ति में लीन नजर आई। काम की बात करें तो सपना चौधरी अपने डांस को लेकर ही हमेशा चर्चा में बनी रहती है। आज भी सपना के ठुमकों पर लोग अपना दिल हार बैठते हैं।