इन नौ राज्यों में होगी बारिश, जानिए क्या कहता है मौसम विभाग

नई दिल्ली। इस बार देश में मानसून भले ही समय से पहले आ पहुंचा हो लेकिन फिर भी इस साल अब तक पिछले पांच सालों में सबसे कम बारिश हुई है। ऐसे में मौसम विभाग ने अगस्त में बारिश की आशंका जताई है।

मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार अगस्त में देश के नौ राज्यों के 160 शहरों में हल्की से तेज बारिश हो सकती है। जिस राज्यों में बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है उनमें उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, कर्नाटक और गोवा शामिल है।

वहीं इन प्रदेशों के जिन शहरों में बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है। उनमें उत्तर प्रदेश के गाजीपुर, गोंडा, गोरखपुर, हमीरपुर, हरदोई, जालौन, जौनपुर, झाँसी, कन्नौज, कानपुर, कौशांबी, ललितपुर, हल्दीपुर, मथुरा, मऊ, रायबरेली, सीतापुर, आगरा, प्रयागराज, अमेठी, औरैया, आजमगढ़, बहराइच, बलिया, बांदा, बारा बांकी, बस्ती, देवरिया, इटावा, फैजाबाद, फतेहपुर, फिरोजाबाद है।

जबकि हरियाणा के फरीदाबाद, गुरुग्राम, मेवात, पलवल और रेवाड़ी जिलों में तेज हवा के साथ बारिश के आसार है। राजस्थान के अजमेर, अलवर, बारां, बाड़मेर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, जालोर, जोधपुर, करौली, कोटा, पालोटा, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर आदि जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं मध्यप्रदेश के अनूपपुर, भिंड, छतरपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, दतिया, डिंडोरी, गुना, ग्वालियर, जबलपुर, कटनी, मंडला, मुरैना, पन्ना, रीवा, सागर, सतना, सिवनी, शहडोल, शिवपुरी, सीधी में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।