देश के 40 हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की धमकी, चप्पे-चप्पे पर बढ़ाई गई सुरक्षा

Deepak Meena
Published:

नई दिल्ली: देश में एक बार फिर से आतंक का साया मंडरा रहा है। मंगलवार को, 40 हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ, जिससे सुरक्षा बलों में हड़कंप मच गया। पटना एयरपोर्ट सहित देश के कई प्रमुख हवाई अड्डों को निशाना बनाया गया है।

यह खतरानाक ईमेल मिलते ही सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। हवाई अड्डों पर चप्पे-चप्पे की तलाशी ली जा रही है और जवानों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। बम निरोधक दस्ते और स्निफर डॉग भी तैनात किए गए हैं।

सूत्रों के अनुसार, ईमेल में किसी अज्ञात संगठन ने देश भर के 40 हवाई अड्डों पर हमला करने की धमकी दी है। धमकी भरे संदेश में विमानों को उड़ाने और भारी नुकसान पहुंचाने की बात कही गई है।

हालांकि, अभी तक किसी भी हवाई अड्डे से कोई संदिग्ध गतिविधि या विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं हुई है। जांच एजेंसियां ​​ईमेल की सत्यता की जांच कर रही हैं और धमकी देने वाले को पकड़ने के लिए प्रयास कर रही हैं। राजस्थान के जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को भी बम की धमकी वाला ईमेल मिला। एजेंसियों की ओर से एयरपोर्ट पर छानबीन की जा रही है।

इसे लेकर पटना एयरपोर्ट के डायरेक्टर का कहना है कि पटना एयरपोर्ट को बम की धमकी वाला ईमेल मिला है। एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं की तलाशी ली जा रही है। साथ ही एयरपोर्ट के आसपास वाले इलाकों में भी सुरक्षा बलों के जवानों को तैनात कर दिया गया है।