अफगानिस्‍तान सहित इन देशों की GDP से भी ज्यादा है ‘तिरुपति बालाजी’ की सम्पत्ति, 1933 में स्थापना के बाद पहली बार की गई घोषणा

Shivani Rathore
Published:

1933 में अपनी स्थापना के बाद से पहली बार तिरुमला स्थित भगवान वेंकटेश्वर मंदिर (Lord Venkateswara Temple) की संपत्ति की सार्वजनिक घोषणा की गई है। मंदिर समिति की ओर से बैंकों में जमा नकदी और सोने-चांदी और जवाहरात के आभूषण और अन्य चल-अचल सम्पत्ति की जानकारी सार्वजनिक की है। भगवान वेंकटेश्वर मंदिर की ओर से सार्वजनिक की गई जानकारी के अनुसार मंदिर के पास कुल 2.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है।अफगानिस्‍तान सहित इन देशों की GDP से भी ज्यादा है 'तिरुपति बालाजी' की सम्पत्ति, 1933 में स्थापना के बाद पहली बार की गई घोषणा

Also Read-Share Market Today: : SBI और बैंक ऑफ़ बड़ौदा के शेयर में दर्ज हुआ बम्पर उछाल, एक्सपर्ट्स की है ये राय

बैंकों में जमा है 16000 करोड़ रुपएअफगानिस्‍तान सहित इन देशों की GDP से भी ज्यादा है 'तिरुपति बालाजी' की सम्पत्ति, 1933 में स्थापना के बाद पहली बार की गई घोषणा

भगवान वेंकटेश्वर मंदिर के द्वारा घोषित की गई अपनी सम्पत्ति में मंदिर समिति ने बताया है कि विभिन बैंकों में मंदिर के करीब 16000 करोड़ से अधिक नकद राशि जमा है। जबकि मंदिर के पास 10.25 टन गोल्ड डिपॉजिट, 2.5 टन सोने के आभूषण के अलावा देशभर में 7,123 एकड़ में फैली 960 अचल सम्पत्तियाँ मौजूद हैं। मंदिर समिति के अनुसार इन सभी चल-अचल सम्पत्तियों को मिलाकर मंदिर समिति के पास कुल 2.50 लाख करोड़ रुपए से अधिक की सम्पत्ति है।

Also Read-Sarkari Naukari 2022: इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने कई पदों पर निकाली भर्ती, जानिए आवेदन प्रक्रिया और आवश्यक जानकारी

कई बड़ी कंपनियों के बाजारमूल्य, कई देशों की जीडीपी से अधिक सम्पत्तअफगानिस्‍तान सहित इन देशों की GDP से भी ज्यादा है 'तिरुपति बालाजी' की सम्पत्ति, 1933 में स्थापना के बाद पहली बार की गई घोषणा

तिरुमला स्थित भगवान वेंकटेश्वर मंदिर (Lord Venkateswara Temple) की संपत्ति की सार्वजनिक घोषणा के बाद कई चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं। दरअसल भगवान वेंकटेश्वर मंदिर के द्वारा घोषित की गई 2.50 लाख करोड़ से अधिक की सम्पत्ति जहां अफगानिस्‍तान, हैती, आइसलैंड, जिम्‍बॉब्‍वे, डॉमिनिका, सेशेल्‍स, एंटीगा एंड बारबुडा, भूटान, ग्रीनलैंड, फिजी, मालदीव्‍स, मोनाको, बरमूडा, गुयाना, ताजिकिस्‍तान, मारीशस, दक्षिणी सूडान, नामीबिया आदि देशों की जीडीपी से भी कहीं ज्यादा है , तो वहीं विप्रो (Wipro),नेस्ले इंडिया (Nestle’s India),ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC), इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) जैसी कंपनियों के बाजारमूल्य से भी कहीं अधिक सम्पत्ति भगवान तिरुपति बालाजी के पास मौजूद है, जोकि वाकई में आश्चर्यजनक और साथ ही हमारे भारत देश के लिए गौरव का भी विषय है।