इंदौर शहर में हर साल की तरह इस बार भी शनिवार को अनंत चतुर्दशी के अवसर पर भव्य चल समारोह का आयोजन होगा। विभिन्न इलाकों से भगवान गणेश की आकर्षक झांकियां निकलेंगी और इनका मुख्य जमावड़ा डीआरपी लाइन चौराहे पर होगा। यहां से शोभायात्रा की शुरुआत की जाएगी। झांकियां अपने निर्धारित मार्गों से गुजरते हुए शहर के प्रमुख हिस्सों का भ्रमण करेंगी और देर रात तक यह आयोजन चलता रहेगा। इस दौरान शहर का माहौल धार्मिक उत्साह और भक्ति से सराबोर रहेगा।
चल समारोह का निर्धारित मार्ग
डीआरपी लाइन चौराहे से शुरू होने वाला यह जुलूस चिकमंगलूर चौराहा, जेल रोड, एमजी रोड, फ्रूट मार्केट, नंदलालपुरा, जवाहर मार्ग, नृसिंह बाजार, क्लॉथ मार्केट, खजूरी बाजार और राजवाड़ा से होते हुए आगे बढ़ेगा। शोभायात्रा मृगनयनी चौराहे, नगर निगम क्षेत्र से गुजरते हुए अंत में झांकियों को उनके निर्धारित स्थलों तक पहुंचाया जाएगा। हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ इस यात्रा को देखने पहुंचेगी और शहर के अलग-अलग हिस्सों में सजावट और लाइटिंग का खास इंतजाम किया जाएगा।
यातायात व्यवस्था में बदलाव
चल समारोह को देखते हुए यातायात विभाग ने कई मार्गों पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई है। भागीरथपुरा से भंडारी ब्रिज तिराहे तक जाने वाले रास्ते पर गाड़ियों की अनुमति नहीं होगी। इसी तरह रीगल तिराहे से शास्त्री ब्रिज और मृगनयनी की ओर जाने वाले मार्गों पर भी वाहन प्रवेश नहीं कर पाएंगे।
प्रतिबंधित मार्गों की सूची
सैफी चौराहे से संजय सेतु और नंदलालपुरा की ओर जाने वाले मार्ग आम वाहनों के लिए बंद रहेंगे। नगर निगम चौराहे से मृगनयनी चौराहा और चिकमंगलूर चौराहे की ओर भी यातायात पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। वहीं राजकुमार ब्रिज से डीआरपी चौराहा जाने वाले रास्ते पर भी किसी वाहन को प्रवेश नहीं मिलेगा।
अन्य रास्तों पर भी रोक
इसके अलावा पूरे चल समारोह मार्ग में हर प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। रामबाग, महेश जोशी टी, सुभाष चौक पानी की टंकी से एसीपी कार्यालय तक के रास्तों से होकर वाहन शोभायात्रा मार्ग पर नहीं जा सकेंगे। इसी तरह मल्हारगंज, बड़वाली चौकी, इतवारिया बाजार, सब्जी मंडी से दरगाह चौराहा, मच्छी बाजार, पंढरीनाथ थाना, गौतमपुरा और कबूतरखाना चौकी से आने वाले वाहन भी यात्रा मार्ग की ओर नहीं जा पाएंगे। पुलिस और प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ताकि कार्यक्रम शांति और सुव्यवस्था के साथ संपन्न हो सके।