स्वागत और व्यवस्थाओं को देख भावविभोर हुए महा-सम्मेलन के यात्री, जताया आभार

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: November 14, 2021

इंदौर 14 नवम्बर, 2021
भोपाल में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस के महा-सम्मेलन में साक्षी बनने के लिये निकले 8 हजार यात्री आज इंदौर पहुंचे। इंदौर पहुंचने पर उनका अपनत्व भरा ऐसा आत्मीय स्वागत किया गया, जिससे वे भावविभोर हो गये। व्यवस्थाओं को देखकर वे अभिभूत भी हुये। उन्होंने इसके लिये शासन-प्रशासन विशेषकर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त किया।

ALSO READ: MP News: CM ने इंदौर की यूट्यूबर के साथ स्मार्ट उद्यान में किया वृक्षारोपण

इंदौर पहुंचे खरगोन जिले के ग्राम बामनपुरी निवासी श्री इसराम डाबर ने बताया कि हमें विशेष सम्मान के साथ बुलाया गया, इससे हमें बेहद खुशी हुई। जिस तरह से हमारी मेहमानों की तरह खातिरदारी की गई, वह देखकर तो और ज्यादा खुशी हुई। परम्परागत वेशभुषा पहनकर आये इस युवा ने कहा कि हम गरीबों की इतनी इच्छी आवभगत होगी यह सोचा भी नहीं था। उन्होंने उम्मीद व्यक्त की कि हमारी समस्याएं जल्द हल होंगी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान हमारी समस्याओं के निराकरण के प्रति संवेदनशील है। सम्मेलन में हम अपनी खुशी से आये है। सम्मान मिल रहा है बहुत खुशी हो रही है। इसी तरह भगवानपुरा से आये यात्रियों ने भी व्यवस्थाओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि इंदौर में बहुत अच्छी तरह से हमारी देखरेख की गई। हमारी सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा गया। इसके लिये मुख्यमंत्री जी के प्रति उन्होंने आभार व्यक्त किया।