अमित शाह के कोरोना निगेटिव होने की खबर झूठी, मंत्रालय बोला- नहीं हुआ टेस्ट

Mohit
Published on:

नई दिल्ली। कोरोना की चपेट में आए गृह मंत्री अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने की खबर को गृह मंत्रालय ने अब खारिज कर दिया है। बता दें कि पिछले रविवार को अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई थी। जिसके बाद से वे अस्पताल में भर्ती है।

वहीं आज अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने की खबरे वायरल हो रही थी। जिस पर गृह मंत्रालय ने कहा है कि अमित शाह के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अभी कोई कोविड टेस्ट नहीं किया गया है। बता दें कि अमित शाह के कोरोना निगेटिव होने को लेकर दिल्ली के भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने भी ट्वीट किया था।

उन्होंने ट्वीट में कहा था कि अमित शाह की ताजा कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। उन्होंने लिखा कि देश के यशस्वी गृह मंत्री अमित शाह की कोविड रिपोर्ट निगेटिव आई है। हालांकि गृह मंत्रालय की ओर से इस खबर को खारिज करने के बाद मनोज तिवारी ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया।