जम्मू में विस्फोट और ड्रोन के मामले में केंद्रीय गृहमंत्रालय का फैसला, अब NIA करेगी जांच

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: June 29, 2021
NIA

जम्मू में विस्फोट और ड्रोन का मामला अब NIA को सौंप दिया गया है. सोमवार को केंद्रीय गृहमंत्रालय ने इस मामले की जांच NIA को सौंपने का फैसला किया है. जांच में पाया गया है कि विस्फोट में आरडीएक्स का इस्तेमाल किया गया है. इस हमले में दो लोग घायल हो गए थे. कहा जा रहा है कि विस्फोट के चलते कोई बड़ा नुकसान तो नहीं हुआ है, लेकिन यह इंफ्रास्ट्रक्चर को बड़ी हानि पहुंचा सकता था.

वहीं दूसरी ओर सुरक्षाबलों को जम्‍मू कश्‍मीर में आज यानी मंगलवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है. श्रीनगर के परिमपोरा इलाके में सोमवार शाम से जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने आतंकी संगठन लश्‍कर ए तैयबा के टॉप कमांडर समेत दो आतंकियों को मार ढेर कर दिया है. जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार के अनुसार इनमें से एक पाकिस्‍तानी आतंकी था. वहीं बताया जा रहा है कि सोमवार शाम से ही अभी तक मुठभेड़ जारी है.