ऑनलाइन गेम खेल रहा था दस साल का बच्चा, महिला के अकाउंट से कट गए 3 लाख रूपए!

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: June 29, 2021
online class

ऑनलाइन गेमिंग को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, ऑनलाइन गेम की वजह से एक शिक्षक को शिक्षिका ने तीन लाख रुपये से अधिक की राशि आनलाइन निकाले जाने की शिकायत पुलिस से की है। मामले की जांच के बाद पता चला कि शिक्षिका के दस वर्षीय पुत्र द्वारा आनलाइन गेम खेलने के दौरान कई बार राशि खर्च की। जिससे कई ट्रांजेक्शन में तीन लाख से भी अधिक राशि खाते से कट गई।तीन लाख का नुकसान हो गया है. यह मामला कांकेर का बताया जा रहा है.

जहां शिक्षिका ने तीन लाख रुपये से अधिक की राशि आनलाइन निकाले जाने की शिकायत पुलिस से की है. मामले की जांच के बाद पता चला कि शिक्षिका के दस वर्षीय पुत्र द्वारा आनलाइन गेम खेलने के दौरान कई बार राशि खर्च की. जिससे कई ट्रांजेक्शन में तीन लाख से भी अधिक राशि खाते से कट गई.

शिक्षिका ने पखांजूर पुलिस थाने में आवेदन दिया कि “उसके बैंक खाते से 278 बार ट्रांजेक्शन कर तीन लाख 22 हजार रुपये निकाल लिए गए. साथ ही उसने बताया कि उक्त ट्रांजेक्शन का न तो उसके मोबाइल में कोई ओटीपी आया था और न ही कोई फोन काल. तीन माह पूर्व भारतीय स्टेट बैंक के खाते का एटीएम प्राप्त हुआ था, जो एक्टिव नहीं हो रहा था, जिसे एसबीआइ की शाखा में जाकर एक्टिव कराया था.”