500 रुपए के नोट के लिए मिल रहे दस हजार रुपए, ये है बड़ी वजह

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: June 23, 2021

यह सब जानते हैं कि साल 2016 में 500 और 1000 के नोट बंद होने के बाद काफी बवाल मच गया था. लेकिन पुराने के नोट के बदले आज तक किसी को भी कोई फायदा नहीं हुआ है. दरअसल, किसी भी नोट को आरबीआई छापती है और इन नोटों को काफी सावधानी के साथ एक खास पैटर्न में प्रिंट किया जाता है। ऐसे में अगर आरबीआई से छपाई के दौरान नोटों में कुछ गलती हो जाए और अगर वह मार्केट में आ जाए तो फिर वह नोट स्पेशल बन जाते हैं।


इसी तरह एक पुराने 500 का नोट बेहद ख़ास बन गया है. उस नोट में सीरियल नंबर की छपाई दो बार हो गई है। ऐसे में अगर आपके पास पांच सौ के ऐसे नोट हैं, जिसमें दो बार सीरियल नंबर प्रिंट है तो आप इसे ऑनलाइन पांच हजार रुपए में बेच सकते हैं. इसी के साथ एक और पांच सौ का नोट ऑनलाइन दस हजार में बिक रहा है. बताया जा रहा है इस नोट में किनारे से एक्स्ट्रा पेपर छूट गया था. अब अगर आपके पास ऐसा नोट है, जिसके साइड में एक्स्ट्रा पेपर है तो इसके बदले आपको दस हजार रुपए मिल सकते है.