तेजस्वी ने सीएम को ललकारा, कहा- अब मुझे गिरफ़्तार करवाएं नीतीश

Akanksha
Published on:

पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव होने के बाद भी सियासी जंग जारी है। जिसके चलते विपक्षी नेता तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर जोरदार हमला किया है। वही अब यह जंग इतनी बढ़ गई है कि RJD नेता ने सीएम को उन्हें गिरफ्तार करवाने की चुनौती तक दे दी है। तेजस्वी ने कहा कि नीतीश जी पूरी तरह थक गए हैं लेकिन कुछ तो शर्म कीजिए।

आपको बता दें कि अब सोशल मीडिया पर बिहार सरकार के किसी मंत्री, सांसद, विधायक या सरकारी अफसर के खिलाफ आपत्तिजनक या अभद्र टिप्पणी करने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। आर्थिक अपराध इकाई यानी ईओयू ने बिहार सरकार के सभी विभागों के प्रधान सचिव और सचिव को पत्र लिखकर ऐसे किसी पोस्ट की शिकायत करने को कहा है। इसी को लेकर तेजस्वी यादव नीतीश सरकार पर हमलावर हो गए हैं।

वही तेजस्वी यादव ने ट्विटर के जरिये कहा कि, ”60 घोटालों के सृजनकर्ता नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह, दुर्दांत अपराधियों के संरक्षकर्ता, अनैतिक और अवैध सरकार के कमजोर मुखिया है। बिहार पुलिस शराब बेचती है। अपराधियों को बचाती है निर्दोषों को फंसाती है। CM को चुनौती देता हूं- अब करो इस आदेश के तहत मुझे गिरफ़्तार।”

उन्होंने आगे लिखा कि, ”हिटलर के पदचिन्हों पर चल रहे मुख्यमंत्री की कारस्तानियां। प्रदर्शनकारी चिह्नित धरना स्थल पर भी धरना-प्रदर्शन नहीं कर सकते। सरकार के ख़िलाफ लिखने पर जेल. आम आदमी अपनी समस्याओं को लेकर विपक्ष के नेता से नहीं मिल सकते. नीतीश जी, मानते है आप पूर्णत थक गए हैं लेकिन कुछ तो शर्म कीजिए।”

बता दे कि, इससे पहले RJD नेता तेजस्वी यादव ने बीते गुरुवार को बिहार सरकार को चेतावनी देते हुए कहा था कि वह भले ही विपक्ष में हों, लेकिन चुनाव के समय किया गया वादा ‘पढ़ाई, दवाई, सिंचाई, कमाई, सुनवाई और कार्रवाई’ के सिद्धांत पर काम कर रहे हैं।