तांडव विवाद: अपमान करने वालों की जीभ काटने वाले को मिलेगा करोड़ो का इनाम: करणी सेना

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: January 24, 2021

मुंबई। ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ हुई ‘तांडव’ वेब सीरीज को लेकर अभी भी घमासान चरम पर है। तांडव को लेकर हर रोज एक नया मोड़ सामने आते ही जा रहे है। इसी कड़ी में आज एक और मोड़ लेते हुए करनी सेना का बयान सामने आया है। करणी सेना ने एक अजीबोगरीब ऐलान करते हुए कहा कि, तांडव वेब सीरीज में जिन कलाकारों ने अपमान किया है, उनकी जुबान काटकर लाने वाले को एक करोड़ रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।

वही तांडव वेब सीरीज को लेकर हो रहे विवाद अब थमने का नाम नहीं ले रहे है। वही महाराष्ट्र करणी सेना के अध्यक्ष अजय सिंह सेंगर ने कहा कि तांडव वेब सीरीज के जिन कलाकारों ने और जिन लोगों ने हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किया है, उन अपमान करने वालों की जो जुबान काटकर लाएगा उसे महाराष्ट्र करणी सेना एक करोड़ रुपये का पुरस्कार देगी।

वही दूसरी ओर वेब सीरीज के निर्माताओं ने इस मामले को लेकर कई बार माफ़ी मांगी है, लेकिन अजय सिंह सेंगर को उनकी माफी स्वीकार नहीं है। अजय सिंह सेंगर का कहना है कि तांडव वेब सीरीज से जुड़े निर्माता ने भले ही माफी मांग ली है लेकिन उसे हम स्वीकार नहीं करेंगे।

आपको बता दें कि तांडव वेब सीरीज को लेकर लोगों की ओर से काफी विरोध सामने आ रहा है। देश में सीरीज को लेकर कई विवाद खड़े हो रहे है। इस सीरीज पर हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने और जातिगत टिप्पणी करने का आरोप लगा है। तांडव वेब सीरीज के खिलाफ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।