बिहार में इंडिया गुट के बीच सीट शेयरिंग पर बनी बात, RJD 26, कांग्रेस 9 लेफ्ट को मिली 5 सीटें

Ravi Goswami
Published:

बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्ष के इंडिया गुट द्वारा लम्बे समय तक चले खीचतान के बाद डील फाइनल हो गई है। राज्य में लालू प्रसाद की पार्टी सबसे ज्यादा पूर्णिया और हाजीपुर समेत 26 सीट पर चुनाव लड़ेगी, तो वहीं कांग्रेस किशनगंज और पटना साहिब सहित नौ सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि वाम दल पांच सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।

इससे पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद डा. अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा था कि महागठबंधन के सहयोगी दलों के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है। हम सभी 40 सीटों पर एकजुटता के साथ लड़ेंगे। महागठबंधन के सभी दलों के नेता शुक्रवार को संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में सीटों के बंटवारे की घोषणा करेंगे।

पूर्णिया पर सस्पेंस बरकरार
पूर्णिया से पूर्व सांसद पप्पू यादव के चुनाव लडने को लेकर संशय बरकरार है यह कहना मुश्किल है कि राजद इसे कांग्रेस को सौंप देगा। पूर्णिया के बदले में राजद ने कांग्रेस को मधेपुरा और सुपौल में से किसी एक सीट का प्रस्ताव दिया है। उपयुक्त उम्मीदवार न रहने के कारण कांग्रेस की इन दोनों सीटों पर कोई रूचि नहीं है।