आज आसमान में दिखाई देगा सुपरमून, स्ट्रॉबेरी के रंग में चमकेगा चांद

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: June 24, 2021

आज चांद विशाल आकार में दिखाई देगा. जानकारी के अनुसार, करीब शाम 7 बजे पूर्व दिशा में जब चांद आएगा तो उसका आकार सामान्य रूप से बड़ा होगा और साथ ही इसकी चमक भी ज्यादा होगी. सुपरमून के दौरान चांद स्ट्रॉबेरी के रंग में यानी गुलाबी रंग में आसमान में दिखाई देगा. इसी के चलते इसे स्ट्राबेरी मून भी कहा जाता है.


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जून में पूर्णिमा के दिन निकलने वाले इस चाँद को स्ट्राबेरी मून कहा जाता है. किसी-किसी जगह पर इसे हॉट मून या हनी मून भी कहते हैं. चंद्रमा अपनी कक्षा में पृथ्वी से निकटता की वजह से अपने सामान्य आकार से बेहद बड़ा दिखाई देगा, तब इसे स्ट्राबेरी मून कहेंगे. इस पूर्णिमा के चांद को स्ट्राबेरी मून कहा जाता है. दरअसल, स्ट्राबेरी मून को यह नाम प्राचीन अमेरिकी जनजातियों से मिला है, जिन्होंने स्ट्राबेरी के लिए कटाई के मौसम की शुरुआत के साथ पूर्णिमा को चिन्हित किया था.