MP Cabinet Meeting : हायर सेकेंडरी टॉपर्स की बल्ले-बल्ले, सरकार 9000 हजार स्टूडेंट्स को देगी स्कूटी

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: June 14, 2023

MP Cabinet Meeting : चुनावी माहौल के बीच सरकार एक के बाद एक कई बड़े फैसले ले रही है. इसी कड़ी में आज शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक ख़त्म हुई जिसमें कई बड़े फैसलों पर मुहर लगाईं गई है। जी हां, आपको बता दे कि मध्यप्रदेश सरकार हायर सेकेंडरी टॉपर्स को स्कूटी देने जा रही है, जिसमें लगभग 9000 छात्र-छात्राएं शामिल है। कैबिनेट बैठक में तय हुआ है कि ई-स्कूटी प्रदेश के 12वीं पास उन स्टूडेंट्स को दी जाएगी, जिन्होंने अपने स्कूल में टॉप किया है, यानी जो स्कूल टॉपर हैं। जिले के अंदर के ट्रांसफर से 15 से 30 जून तक के लिए बैन हटा लिया है। सहकारिता नीति को भी कैबिनेट से अप्रूवल मिला है। ऐसा करने वाला मध्यप्रदेश देश में पहला राज्य बन गया है।

Also Read : MP News : ट्रांसफर से बैन हटाने वाला पहला राज्य बना मध्यप्रदेश, 30 जून तक होंगे तबादले

इसके अलावा बैठक में जिले के अंदर के ट्रांसफर से 15 से 30 जून तक के लिए बैन हटा दिया गया है। यानी प्रदेश में 30 जून तक अब तबादले हो सकेंगे। बताया जा रहा है कि इसके लिए सहकारिता नीति को भी कैबिनेट से अप्रूवल मिला है। इसी के साथ ऐसा करने वाला मध्यप्रदेश देश में पहला राज्य बन गया है।

Also Read :  छात्रों के लिए खुशखबरी, बढ़ती गर्मी को देखते हुए बढ़ाई गई स्कूल की छुट्टियाँ, अब इस दिन खुलेंगे स्कूल, आदेश हुआ जारी

इतना ही नहीं कैबिनेट के बैठक में SC/ST के लिए छात्रवृत्ति के लिए आय सीमा को 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख रुपए करने का निर्णय भी लिया गया है। इसके साथ ही 29 नई ‘समूह नल जल योजनाओं’ को भी मंजूरी मिली है। बता दे कि ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर परियोजना के लिए भुगतान सुरक्षा की गारंटी, मुख्यमंत्री यूथ इंटर्नशिप फॉर प्रोफेशनल डेवलपमेंट प्रोग्राम में संशोधन को भी कैबिनेट में मंजूरी मिली है। बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश के स्थाई निवासी ‘शौर्य अलंकरण श्रृंखला’ के मेडल मिलने वालों को सरकार की ओर से दी जाने वाली पुरस्कार राशि में भी बढ़त की गई है।