छात्रों के लिए खुशखबरी, बढ़ती गर्मी को देखते हुए बढ़ाई गई स्कूल की छुट्टियाँ, अब इस दिन खुलेंगे स्कूल, आदेश हुआ जारी

Share on:

भोपाल। मध्य प्रदेश की स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। प्रदेश के अधिकतर जिलों में चिलचिलाती धूप और बदलते मौसम के दौर में मध्य प्रदेश में गर्मियां बढ़ने लगी हैं। भीषण गर्मी और बढ़ते तापमान को देखते हुए मध्यप्रदेश में स्कूल की छुट्टियों को आगे बढ़ा दिया गया है। इस संबंध में आदेश भी जारी किये जा चुके है। आइए जानते है कब तक के लिए छुट्टियों को आगे बढ़ाया गया है।

स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा जारी किए गए आदेश के मुताबिक, अब पूरे मध्य प्रदेश में 20 जून से स्कूल खुलेंगे। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, स्कूल शिक्षा विभाग ने बढ़ती गर्मी के चलते यह निर्णय लिया है। प्रदेश में सभी सरकारी और निजी स्कूल अब 20 जून से खुलेंगे। बता दें कि, इससे पहले भोपाल और इंदौर कलेक्टर ने 19 जून तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया था।

Also Read – कई दिनों तक माहौल शांत रहने के बाद मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, गोलीबारी में 9 लोगों की मौत, कई घायल

लेकिन अब स्कूल शिक्षा विभाग के नए आदेश के मुताबिक, मध्य प्रदेश में 20 जून से स्कूल खुलेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि मध्यप्रदेश में एजुकेशन डिपार्टमेंट ने आए दिन बढ़ते टेंपरेचर को मद्दे नजर रखते हुए स्कूलों की छुट्टियां आगे बढ़ाई है। स्कूल शिक्षा विभाग ने सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी किया है। स्कूल शिक्षा विभाग के इस आदेश के सामने आने के बाद से ही स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों में खुशी की लहर देखी जा रही है।