सांवेर चुनाव प्रचार के दौरान सांसद शंकर लालवानी बने ‘चायवाले’, कहा कार्यकर्ता ही पार्टी की जमापूंजी

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: October 30, 2020
  • इंदौर सांसद ने बनाई चाय
  • भाजपा कार्यकर्ता की चाय दुकान पर बनाई चाय
  • इंदौर सांसद की सरलता से ग्रामीण क्षेत्रों में भाजपा को मदद
सांवेर चुनाव प्रचार के दौरान सांसद शंकर लालवानी बने 'चायवाले', कहा कार्यकर्ता ही पार्टी की जमापूंजी

इंदौर सांसद शंकर लालवानी अपनी सहजता और सरलता के लिए जाने जाते हैं। सांवेर विधानसभा उपचुनाव प्रचार के दौरान वे तुलसीराम सिलावट के लिए गांव-गांव का दौरा कर रहे हैं। ऐसे ही वे प्रचार के बीच एक गांव में भाजपा कार्यकर्ता की चाय दुकान पर पहुंच गए और खुद चाय बनाकर सभी लोगों को पिलाई।


सांवेर चुनाव प्रचार के दौरान सांसद शंकर लालवानी बने 'चायवाले', कहा कार्यकर्ता ही पार्टी की जमापूंजी

सांसद ने कार्यकर्ता की तारीफ करते हुए कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता ही पार्टी की असली ताकत और जमापूंजी है।

सांवेर चुनाव प्रचार के दौरान सांसद शंकर लालवानी बने 'चायवाले', कहा कार्यकर्ता ही पार्टी की जमापूंजी

ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी आए वायरल हो रहा है एवं लोग इंदौर सांसद की आत्मीयता और सरलता की तारीफ कर रहे हैं।