सातवां वेतन आयोग: कर्मचारियों के बकाया डीए एरियर पर सरकार का बड़ा फैसला, अब 2 लाख नहीं इतनी होगी रकम

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारी लंबे समय से अपने डीए में बढ़ोतरी और 18 महीने के बताया डीए का इंतजार कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार जल्द ही कर्मचारियों का अच्छी खबर दे सकती है. क्योंकि दोनों ही मुद्दों पर विचार विमर्श किया जा रहा है.

खबरों के मुताबिक कर्मचारियों के बकाया डीए का भुगतान अगस्त के महीने में हो सकता है. बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों का जनवरी 2020 से जून 2021 तक का डीए नहीं मिल पाया है. इससे पहले कई बार ही खबर आ चुकी है कि सरकार जल्द ही कर्मचारियों का बकाया 2 लाख अकाउंट में डालने वाली है लेकिन सरकार की ओर से इस बारे में कभी भी कोई घोषणा नहीं की गई. कर्मचारी आज भी इसका इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच अब यह खबर सुनने में आई है कि सरकार कर्मचारियों के खाते में एक बार में 1.50 लाख रुपए डालने की तैयारी में लगी हुई है.

Must Read- अब घर बैठे बदले आधार कार्ड का फोटो, आजमाएं ये तरीका

सातवां वेतन आयोग: कर्मचारियों के बकाया डीए एरियर पर सरकार का बड़ा फैसला, अब 2 लाख नहीं इतनी होगी रकम

बता दें कि वित्त मंत्रालय के डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग और व्यय विभाग (DOPT) के अधिकारियों की संयुक्त सलाहकार तंत्र (JSM) की बैठक होने वाली है. इसमें कर्मचारियों के डीए बकाया एरियर पेमेंट पर चर्चा की जाएगी. साथ ही बैठक में डीए में बढ़ोतरी का ऐलान किया जा सकता है. फिलहाल कर्मचारियों को 34% की दर से महंगाई भत्ते का भुगतान किया जा रहा है. AICPI इंटेक्स के बता दो किस में 4 से 5% बढ़ोतरी की बात कही जा रही है.