स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चला विक्रय अभियान, खादी उत्पादों पर विशेष छूट

Akanksha
Published on:

इंदौर 11 अगस्त, 2021
देश के 75 वें स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षा बंधन के अवसर पर मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा खादी एवं ग्रामोद्योग उत्पादों को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से 31 अगस्त 2021 तक विशेष विक्रय अभियान चलाया जा रहा है। इस विशेष विक्रय अभियान के दौरान समस्त प्रकार के खादी वस्त्रों, कबीरा खादी ब्राण्ड अन्तर्गत खादी एफ.एम.सी.जी. उत्पादों पर 20+10 प्रतिशत की छूट का लाभ आम-जन को दिया जा रहा है। इसी अनुक्रम में 10 अगस्त 2021 से 21 अगस्त 2021 तक मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित खादी ग्रामोद्योग एम्पोरियम, चित्तौड़ काम्पलेक्स, एम.पी. नगर, झोन-1, भोपाल में खादी-सावन मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले का शुभारंभ मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड की प्रबंध संचालक, अनुभा श्रीवास्तव द्वारा किया गया।

प्रबंध संचालक अनुभा श्रीवास्तव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की भावना के अनुरूप स्थानीय कारीगरों द्वारा देशी सामग्री से तैयार उत्पादों का अधिक से अधिक उपयोग हम सभी लोगो को करना चाहिए, सभी के सहयोग से स्वदेशी से आत्म-निर्भर के लक्ष्य की पूर्ति हो सकेगी। मेले में विभिन्न प्रकार के आधुनिकतम डिजायनों खादी के वस्त्र, रेडीमेड गारमेंट यथा कुर्ता, पायजामा, जाकेट, लेडीज सूट, प्लाजों, सिल्क साड़ी, सिल्क सूट, दुपट्टा एवं विन्घ्यवैली ब्राण्ड अन्तर्गत समस्त प्रकार के मसाले, शहद, शेम्पू, साबुन, सेनेटाईजर, हेण्डवाश, आटा, बेसन, डिश वॉश, फ्लोर क्लिनर इत्यादि आमजन को विक्रय के लिए उपलब्ध है।