लोकसभा चुनाव से पहले दलबदल का दौर जारी, एक और गांधी कांग्रेस में होगें शामिल, आप से लड़ चुकें हैं चुनाव

Ravi Goswami
Published:

देश में आम चुनावों के तारीखों का ऐलान हो चुका है। 19 अप्रैल से पहले चरण का चुनाव होना है। ऐसे में नेताओं में अपने सुविधा अनुसार दलबदल का दौर जारी है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि पूर्व सांसद डा. धर्मवीर गांधी कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं। आज आप नेता कांग्रेस ज्वाइन करेंगे। इस तरह से धर्मवीर गांधी के पार्टी ज्वाइन करने से कांग्रेस को एक और गांधी मिल जाएगा।

आपको बता दें आम आदमी पार्टी की लहर में डा. गांधी ने वर्ष 2013 में आम अपने राजनीतिक केरियर की शुरुआत की थी। साल 2014 के हुए आम चुनाव में आप की टिकट पर वह पटियाला से लोकसभा चुनाव में उतरे और उन्होंने कांग्रेस की उम्मीदवार परनीत कौर को हराया। हालांकि बाद में पार्टी हाईकमान की नीतियों से नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होनें वर्ष 2016 में आम आदमी पार्टी से किनारा कर लिया।

आपको बता दें धर्मवीर गांधी एक हृदय रोग विशेषज्ञ डॅा है। लोकसभा चुनाव 2014 में पटियाला से जीतने के बाद जल्द ही पार्टी से मोहभंग हो गया। बता दें परनीत कौर को 2014 के लोकसभा चुनाव में धर्मवीर गांधी ने करारी मात दी थी. धर्मवीर गांधी को 3, 65,671 वोट और परनीत कौर को 3,44,729 वोट मिले थे. उन्होंने 20,942 वोटों से जीत दर्ज की थी।

बनाई थी अपनी अलग पार्टी
धर्मवीर गांधी ने लोकसभा चुनाव 2019 से पहले अपनी एक अलग पार्टी बना ली थी. उन्होनें इस पार्टी का नाम नवां पंजाब रखा था. इन चुनावों में वे तीसरे नंबर पर रहे. धर्मवीर गांधी के कांग्रेस में शामिल होने के साथ ही उनकी पार्टी भी कांग्रेस में मर्ज हो जाएगी।