तेजस्वी पर मांझी का पलटवार, कांग्रेस-राजद के कई विधायक हमारे साथ, चुनाव तो होंगे, लेकिन..’

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: December 22, 2020

पटना : बिहार में नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव के सोमवार को दिए गए बयान के बाद एक बार फिर प्रदेश की सियासत में हलचल पैदा हो गई है. पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव के बयान पर पूर्व सीएम और हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने करारा प्रहार किया है. मांझी ने मंगलवार को तेजस्वी के बयान पर कहा है कि, बिहार में दोबारा चुनाव तो होंगे लेकिन विधानसभा चुनाव नहीं, बल्कि उपचुनाव होंगे.

मंगलवार को जीतनराम मांझी ने दावा करते हुए कहा है कि, राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के कई विधायक हमारे संपर्क में हैं. ये सभी विधायक हमारे साथ आते हैं तो ऐसे में मैं पूरी तरह से सहमत हूं कि बिहार में दोबारा चुनाव होगा. मांझी ने आगे तेजस्वी को चेताते हुए कहा कि, 14 जनवरी तक का इंतजार करें, फिर देखें कि आगे क्या होता है. प्रदेश में किन-किन सीटों पर उपचुनाव होता है.

आपको जानकारी के लिए बता दें कि नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को पार्टी की समीक्षा बैठक के दौरान कहा था कि, पार्टी 2021 के लिए मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार रहे. उन्होंने कहा था कि, बिहार में कभी भी मध्यावधि चुनाव हो सकता है. NDA पर आरोप लगते हुए तेजस्वी ने कहा कि, जनादेश महागठबंधन को मिला था, लेकिन जोड़-तोड़ की मदद से NDA ने प्रदेश में अपनी सरकार बना ली.

तेजस्वी ने समीक्षा बैठक में यह भी ऐलान किया था कि, मकर संक्रांति के बाद से पूरे बिहार में धन्यवाद यात्रा पर निकलेंगे. राष्ट्रीय जनता दल बिहार चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई है और हर वर्ग के लोगों ने राजद को वोट किया है. बिना नाम लिए निशाना साधते हुए उन्हीने कहा कि, कुछ लोग भितरघात नहीं करते हो बिहार का चुनावी परिणाम राजद के लिए और भी बेहतर होता.

बता दें कि 243 विधानसभा सीटों वाले बिहार में चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल को 75 सीटें मिली थी और वह प्रदेश में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में सामने आई थी. जबकि भारतीय जनता पार्टी 74 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद रही. वहीं सीएम नीतीश कुमार की पार्टी 43 सीटों के साथ तीसरी सबसे बड़ी पार्टी रही. बिहार चुनाव में महागठबंधन को 110 जबकि NDA को 125 सीटें मिली थी.