कांग्रेस पर बरसे तेजश्वी के नेता, तिवारी बोले- चुनाव के समय राहुल शिमला में पिकनिक मना रहे थे

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: November 15, 2020

पटना : बिहार में महागठबंधन अपनी हार को पचा नहीं पा रहा है. कोई भाजपा, कोई NDA तो कोई जदयू पर आरोप लगा रहा है. किसी ने हार का ठीकरा EVM पर भी फोड़ा है. वहीं राष्ट्रीय जनता दल यानी कि राजद के नेता शिवानंद तिवारी ने इस मामले को लेकर अब कांग्रेस को जमकर आड़े हाथों लिया है. साथ ही कांग्रेस के शीर्ष नेता पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचव प्रियंका गांधी पर जोरदार ठांस कसा है.

राजद नेता शिवानंद तिवारी ने कांग्रेस पर बरसते हुए समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा है कि, राहुल गांधी की कार्यशैली का फायदा भारतीय जनता पार्टी को मिला है. राहुल गांधी और प्रियंका को आड़े हाथों लेते हुए तिवारी ने कहा कि, ”कांग्रेस पार्टी महागठबंधन के लिए बाधा बन गई. कांग्रेस ने 70 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था, लेकिन 70 रैलियां भी नहीं कीं. राहुल गांधी बिहार में केवल तीन दिन के लिए आए. प्रियंका गांधी नहीं आईं क्योंकि वो बिहार से उतना परिचित नहीं थीं.”

शिवानंद ने आगे कहा कि, ”बिहार में चुनाव सरगर्मी तेज थी और राहुल गांधी शिमला में प्रियंका गांधी के घर पिकनिक मना रहे थे. क्या पार्टी ऐसे चलती है? कांग्रेस पार्टी जिस तरह से चलाई जा रही है, उससे बीजेपी को फायदा हो रहा है.”

बिहार की चुनावी स्थिति…

बता ता दें कि बिहार चुनाव परिणाम में NDA ने पूर्ण बहुमत प्राप्त किया हैं. 243 विधानसभा सीटों वाले बिहार में NDA ने बहुमत से तीन सीट अधिक कुल 125 सीटें प्राप्त की हैं. जबकि महागठबंधन को 110 सीटें मिली हैं. जबकि अन्य के खाते में 7 सीटें आई हैं. महागठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस पार्टी महज 19 सीटें जीत पाई थी, जबकि उसने 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे.