राहत की खबर: कोरोना वायरस को रोकने वाले 21 ड्रग्स की हुई पहचान

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: July 26, 2020

नई दिल्ली: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण पुरे विश्व में फैल चुका है। वही देश-विदेश के वैज्ञानिक इसकी वैक्सीन खोजने में लगे है। इसे लेकर एक सुखद खबर सामने आई है , वैज्ञानिकों ने इसे 21 ड्रग्स की पहचान की है जो कोरोना वायरस को प्रतिरूप यानि अपनी संख्या बढ़ाने से रोकने ने मददगार होंगे। बता दे कि इसकी पहचान लैब जाँच में हुई है। कई वैज्ञानिकों ने इसकी पुष्टि की है। जानकारी के मुताबिक इसके 21 ड्रग्स वायरस को प्रतिरूप बनने से ब्लॉक करते है । जो ड्रग्स वायरस को प्रतिरूप बनने से रोकते है उसमे13 पहले से ही क्लीनिकल टेस्ट में है।इसमें से कुछ सैनफर्ड बुरनम प्रीबिस मेडिकल डिस्कवरी इंस्टिट्यूट के हैं, जो अमेरिका में है। इसमें कुछ वैज्ञानिक भारतीय मूल के भी हैं।


बता दे कि पत्रिका में इन ड्रग्स का कम्पाउंड यानि मिक्स रूप इस्तेमाल करने की भी बात कही है। कहा गया है कि चार कंपाउंड ऐसे हैं जिनको रेमडेसिवीर के साथ मिलाकर यूज किया जा सकता है। रेमडेसिवीर को पहले से कोरोना के इलाज में कारगार बताया जा रहा है। साथ ही इसकी मदद से कोरोना मरीज का रेकवरी टाइम में अंतर आया था। बता दे की फ़िलहाल इन 21 कम्पाउंड की टेस्टिंग छोटे जानवरों के मॉडल्स पर हो रही है। अगर स्टडी कारगर लगी तो वैज्ञानिक यूएस फूड ऐंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) से क्लीनिकल ट्रायल की इजाजत मांगेंगे।