फिर से एक हो जाए शिवसेना-भाजपा, केंद्रीय मंत्री ने NCP को भी दिया ख़ास आमंत्रण

Akanksha
Published:

नई दिल्ली : महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी और सत्ता दल शिवसेना को फिर से एक हो जाना चाहिए. साथ ही एनसीपी को भी NDA में महाराष्ट्र के विकास के लिए शामिल हो जाना चाहिए. यह कहना है रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रमुख एवं केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले का. रामदास ने सोमवार को सियासी गलियारों में हलचल मचाने वाला बड़ा बयान दिया.

रामदास अठावले का कहना है कि शिवसेना को पुनः BJP से हाथ मिला लेना चाहिए. साथ ही केंद्रीय मंत्री ने इस दौरान यह भी कहा कि, महाराष्ट्र की तरक्की के लिए मैं एनसीपी प्रमुख शरद पवार से एनडीए में शामिल होने की अपील करता हूं. रामदास ने माना कि आगे जाकर शरद पवार को बड़ा पद दिया जा सकता है.

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रमुख ने यह भी कहा कि, शिवसेना के साथ ही अगर शरद पवार रहना चाहते हैं तो इसका कोई फायदा उन्हें नहीं मिलेगा. आपको जानकारी के लिए बता दें कि महाराष्ट्र में जब देवेंद्र फडणवीस सीएम थे उस समय भाजपा और शिवसेना का गठबंधन था. हालांकि राज्य में संपन्न हुए अंतिम विधानसभा चुनाव के बाद शिवसेना और भाजपा के बीच मतभेद पनपने लगे थे. ऐसे में शिवसेना ने भाजपा से नाता तोड़ लिया. बाद में शिवसेना ने एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाई.