‘Krrish 4′ को लेकर राकेश रोशन ने कर दिया बड़ा खुलासा, पता चल गया कब शुरू होगी शूटिंग!

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: March 26, 2024

Krrish 4 : बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने कलाकार ऋतिक रोशन अपनी शानदार फिल्मों के साथ ही अपने डांस के लिए भी जाने जाते हैं। अपने अब तक के करियर में अभिनेता कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं, लेकिन उन्होंने फिल्म कृष से सभी के बीच बड़ी लोकप्रियता हासिल की है।



अब तक कृष के 3 पार्ट आ चुके हैं, लेकिन अब फिल्म के 4 पार्ट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसके सभी फैन्स लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। बता दें कि, फिल्म के तीनों पार्ट में आपको साइंस फिक्शन देखने को मिलता है, जिसकी वजह से इन फिल्मों को बच्चे से लेकर बड़ो तक सभी ने पसंद किया है।

अब चौथे पार्ट को लेकर बड़ी खबर आ गई है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ऋतिक रोशन की ‘कृष 4’ की अगले साल शूटिंग शुरू करने की योजना है। ऋतिक रोशन और उनके पिता फिल्म डायरेक्टर राकेश रोशन दर्शकों के लिए ऐसी स्टोरी बनाना चाहते हैं, जो उम्मीद और सोच से बहुत आगे हो।

बता दें कि, एक इंटरव्यू में राकेश रोशन ने कहा, “मैं तब तक ‘कृष 4’ नहीं बनाऊंगा जब तक मैं खुद अंदर से संतुष्ट नहीं हो जाता। हमने स्क्रिप्ट तैयार कर ली है, लेकिन हम अब भी उसमें सुधार करते रहते हैं। मुझे अब भी लगता है कि सुधार की कुछ गुंजाइश है। उन्होंने आगे कहा, “हम हॉलीवुड जितने हाई बजट पर फिल्में नहीं बना सकते हैं। इसलिए, सुपरहीरो की इस दुनिया में हमारा कंटेंट मजबूत और नया होना चाहिए।

इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि, हमारे पास एक बेहतरीन स्टोरी है। हम उसे सुधार रहे हैं। अगर स्क्रिप्ट अच्छी है तो किसी भी फिल्म का जादू चलने से कोई नहीं रोक सकता। मुझे यकीन है कि हमारी स्क्रिप्ट पहले 15 मिनट में दर्शकों का ध्यान खींच लेगी। उन्होंने हंसते हुए कहा कि ‘कृष 4’ की स्क्रिप्ट मैजिकल है।