CM Ashok Gehlot ने अपने और Sachin Pilot के बीच चल रहे विवाद पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरी निगाह में तो बस…

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: February 16, 2023

राजस्थान की सियासत में पिछले कई दिनों से घमासान चल रहा है। बात इतनी आगे बढ़ चुकी है कि बीतें साल तो मामला कांग्रेस आलाकमान तक पहुँच गया था। हालांकि राजस्थान में विधानसभा चुनाव काफी नज़दीक है जिसको लेकर कई राजनीतिक विशेषज्ञ चिंता भी जता रहे है। वहीं तमाम विवादों के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने राजस्थान में जो बजट पेश किया है जिसको लेकर जनता और कांग्रेस दोनों को ही काफी उम्मीदें थी।

हालाँकि इस बजट के पेश होने के बाद सीएम गहलोत का काफी मज़ाक बन गया। दरअसल, गहलोत ने पिछले साल का बजट पढ़ दिया था। जब मीडिया ने उनसे बजट को सवाल किया तो उन्होंने बताया कि हमारा बजट तो राजस्थान के एक-एक व्यक्ति का बजट है। आप हमारे पुराने बजट उठाकर देख लीजिए। सभी बजट ऐसे ही होते हैं। हर व्यक्ति का ध्यान रखा जाता है। नब्बे फ़ीसदी से ज्यादा हमारी योजनाएं जमीन पर उतर चुकी हैं।

Also Read : Women’s T20 World Cup: भारत की दूसरे T20 में शानदार जीत, वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया

इसके साथ ही जब अपने और सचिन पायलट (Sachin Pilot) के बीच चल रहे विवाद पर सवाल किया तो उन्होंने बताया मुझे सिर्फ चिड़िया की आंख दिख रही है। विधानसभा के चुनाव नजदीक हैं। इसलिए हमारा पूरा फोकस चुनाव में जीजान लगाने का है। हम लोग चुनाव जीतने में पूरी जान लगा देंगे। इस बार फिर राजस्थान की जनता कांग्रेस को सत्ता सौंपने जा रही है। इसी के साथ ही देखना दिलचस्प होगा कि आगामी चुनाव को में कांग्रेस चिड़िया की आँख पर निशाना लगा पाती है या नहीं।