बेटे की शादी में ताना मारा- रास्ता तो खराब है, तुम्हारी बहू क्या उड़कर आएगी? पिता ने भेज दिया हेलीकाप्टर!

Piru lal kumbhkaar
Published on:

एक किसान पिता को अपने ही गाँव वालों का तंज इस कदर खटक गया उसने बेटे की शादी में दुल्हन को विदा कराने के लिए हेलीकॉप्टर(bride farewell in helicopter) भेज दिया।

मामला राजस्थान के करौली जिले में आने वाले कैमरी क्षेत्र का हैं। दूल्हे के पिता राधेश्याम का कहना हैं कि मेरी पत्नी को गांव की ही कुछ महिलाओं ने ताना मारते हुए कहा था कि तुम बेटे की शादी तो कर रहें हो पर रास्ता तो बहुत खराब है, तो ऐसे में अब तुम्हारी बहू क्या उड़कर घर आएगी?

वहीं उन्होंने बताया कि ऐसा ही ताना मुझे भी मारा गया था उन्होंने कहा- “मैं अपने गांव की चौपाल में लोगों के बीच बैठा हुआ था। और मेरी गोद में एक बच्चा हेलिकॉप्टर जैसे खिलोने से खेल रहा था। तभी वहां बैठे हुए गांव के कुछ लोगों ने ताना मारा कि सिर्फ खिलौने वाले हेलीकॉप्टर से ही बच्चो को बहलावोगे या अपने बेटे की दुल्हन को हेलिकॉप्टर में विदा भी कराएगा!”

दूल्हे के पिता राधेश्याम ने बताया कि ये बातें मुझे इतनी चुभ गई कि मैंने ठान लिया ‘अब तो बेटे की दुल्हन हेलिकॉप्टर से ही गांव आएगी’।

must read: तलाकशुदा फरहान अख्तर शिबानी दांडेकर से कर रहें दूसरी शादी, देखें तस्वीरें

हालांकि उन्होंने बताया कि वह इतने पैसे वाले नहीं हैं कि बेटे की दुल्हन को हेलिकॉप्टर से विदा करा लाने के बारे में सोच भी सकते थे लेकिन गांव वालों ने ऐसा ताना मारा कि उन्हें न चाहते हुए भी ऐसा करना पड़ा।

राधेश्याम के बेटे बिजेंद्र सैनी की शादी भरतपुर जिले के वैर के प्रेमनगर गांव की रहने वाली खुशबू के साथ हुई और अपने पिता की वजह से बिजेंद्र सैनी अपनी नई नवेली दुल्हन को ससुराल से हेलीकॉप्टर में विदा करा अपने गाँव लाये। जहां सभी गाँव वाले ये देख भौंचक्के रह गए।

bride farewell in helicopter
bride farewell in helicopter

लेकिन राधेश्याम को अपनी ये जिद पूरी करने के लिए मोटी रकम खर्च करनी पड़ी। उन्होंने बताया कि नई नवेली बहू को घर लाने के लिए करीब 7 लाख रुपए खर्च करने पड़े हैं।