राजस्थान में भाजपा ने जारी किया घोषणापत्र, मुफ्त शिक्षा, 5 साल में ढाई लाख नौकरियां सहित किए किसानों के लिए कई वादे

Author Picture
By Rishabh NamdevPublished On: November 16, 2023

राजस्थान: विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा ने आज अपना चुनावी घोषणापत्र जारी किया। भाजपा ने किसानों के हित में कई वादे किए हैं, जैसे कि गेहूं की 2700 रुपए प्रति क्विंटल खरीदी जाएगी और कुर्क जमीन वाले किसानों को मुआवजा देने के लिए एक कमेटी गठित की जाएगी।


राजस्थान में भाजपा ने जारी किया घोषणापत्र, मुफ्त शिक्षा, 5 साल में ढाई लाख नौकरियां सहित किए किसानों के लिए कई वादे

महिलाओं की सुरक्षा और छात्रों के लिए योजनाएं
भाजपा ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए हर शहर में एंटी रोमियो फोर्स तैयार करवाने का भी ऐलान किया है, साथ ही हर थाने में एक महिला डेस्क स्थापित किया जाएगा। इसके साथ ही, मेरिट में आने वाली छात्राओं को 12वीं के बाद फ्री स्कूटी प्रदान की जाएगी।

भ्रष्टाचार की जांच के लिए SIT गठित की जाएगी
भाजपा ने सरकार बनने पर गहलोत सरकार के घोटालों की जांच के लिए SIT गठित करने का भी ऐलान किया है। इसके अंतर्गत पेपर लीक, जल जीवन मिशन, वृद्धा पेंशन घोटाले समेत सभी घोटालों की जांच होगी और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

छात्रों और महिलाओं की खास सुविधाएं
भाजपा ने मप्र की लाडली लक्ष्मी योजना की तर्ज पर लाडो प्रोत्साहन योजना शुरू करने की घोषणा की है, जिसमें 2 लाख रुपए का सेविंग बॉन्ड हर नवजात बेटी को दिया जाएगा। इसके साथ ही, छठी से 12वीं कक्षा तक छात्रों को अलग-अलग प्रोफेशनल पढ़ाई के लिए वित्तीय सहायता भी प्रदान की जाएगी।