राहुल की संसद में एंट्री : आज 60 दिन बाद संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर करेंगे चर्चा,10 अगस्त को प्रधानमंत्री देंगे जवाब

Author Picture
By Ritik RajputPublished On: August 8, 2023

दिल्ली। आज से राहुल गांधी संसद में फिर बोलेंगे। राहुल गांधी को 6 महीने बाद संसद में फिर से बोलने का मौका मिला है। आपको बता दें कि, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को मोदी सरनेम पर की गई टिप्पणी के मामले में 2 साल की सजा सुनाई गई थी। अब उन्हें कोर्ट द्वारा बड़ी राहत मिल है। इतना ही नहीं उनकी सजा पर रोक भी लगा दी गई है। आज राहुल लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर अपनी बात रखेंगे।


10 अगस्त तक इस पर बहस होगी विपक्ष चाहता है कि, मणिपुर मामले में प्रधानमंत्री संसद में बयान दे इसलिए कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव लेकर आई है। कांग्रेस की ओर से सबसे पहले राहुल गांधी को बोलने का मौका दिया जाएगा वही अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा करेंगे, माना जा रहा है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 अगस्त को इस पर जवाब देंगे।

राहुल गांधी की संसद में 137 दिनों के बाद में वापसी पर पार्टी के दिग्गजों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान INDIA गठबंधन के सांसदों ने भी राहुल गांधी का स्वागत किया। राहुल की सदस्यता बहाल होने पर कांग्रेस खेमे में ख़ुशी देखी जा रही है। बता दें कि, राहुल गांधी के संसद भवन पहुँचने पर नेता अधीर रंजन चौधरी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उन्हें लड्डू खिलाया और उन्होंने कहा की राहुल गांधी की सदस्यता बहाल करने का फैसला स्वागत योग्य कदम है। यह भारत के लोगों और विशेषकर वायनाड के लोगों के लिए राहत भरी खबर है।

लोकसभा सचिवालय द्वारा राहुल गांधी की सदस्यता सोमवार को बहाल करने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट बायो को ‘अयोग्य सांसद’ से ‘संसद के सदस्य’ के रूप में अपडेट किया। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार 4 अगस्त को ‘मोदी’ सरनेम टिप्पणी मामले में उनकी सजा पर रोक लगा दी थी।