पंजाब में नाईट कर्फ्यू का ऐलान, मास्क न पहनने पर अब होगा इतना बुरा हाल

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: November 25, 2020
Corona

चंडीगढ़ : कोरोना से एक बार फिर बिगड़ते हालात को देखते हुए अब पंजाब की अमरिंदर सरकार ने भी बड़ा कदम उठाया है. पंजाब के सभी शहरों में मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने नाईट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है. सीएम ने बुधवार को यह बड़ा निर्णय लिया है, जबकि मास्क न लगाने वालों के ख़िलाफ़ भी बड़ी रणनीति बनाते हुए 1 हजार रु जुर्माने का ऐलान किया है. यह निर्देश 1 दिसंबर से लागू होगा.

मास्क न पहनने को लेकर जुर्माने की राशि अभी 500 रु है और अगर कोई व्यक्ति 1 दिसंबर से सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क के नजर आता है तो ऐसे में इस राशि में दो गुना तक इज़ाफ़ा कर दिया जाएगा. यानी कि ऐसी स्थिति उत्पन्न होने पर 1 हजार रु वसूले जाएंगे. मास्क के साथ ही कोरोना से बचाव के लिए जरूरी सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना होगा.

पंजाब में अब सीएम के आदेश के बाद से होटल, रेस्त्रां और मैरिज पैलेसों रात 9.30 बजे तक ताला लगा दिया जाएगा. रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक कुल 7 घंटे के रात्रिकालीन कर्फ्यू का ऐलान सरकार ने किया है.

पंजाब सरकार के प्रवक्ता ने इसे लेकर कहा है कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन न करने पर अब 500 रुपये की जगह 1000 रुपये तक का जुर्माना लगेगा. उन्होंने आगे बताया कि नाइट कर्फ्यू के संबंध में 15 दिसंबर को समीक्षा बैठक होगी.

पंजाब में कोरोना की स्थिति…

पंजाब में अब तक कोरोना से 4675 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. ताजा 608 नए केस के साथ राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 48 हजार से पार हो चुकी है. अब तक पंजाब में इनमें से 1 लाख 36 हजार से अधिक लोगों ने कोरोना को मात दी है, जबकि तजा आंकड़ें के मुताबिक़ नए 436 लोग कोरोना से जीतकर घर वापस लौटे हैं.