उज्जैन लोकायुक्त की कार्यवाही, रंगे हाथ धराए मंडी निरीक्षक और सहायक सचिव

Akanksha
Published on:

उज्जैन। भागीरथ खांडेकर निवासी शिव शक्ति नगर उज्जैन ने आज कृषि उपज मंडी में अपने जप्त हाथ ठेला को वापस लेने के लिए कार्यालय पहुंचे। वे सहायक सचिव सतनारायण बजाज से मिला तो उसके द्वारा आवेदक से 8000 रूपए की मांग की गयी। इसके साथ ही 2000 रूपए लेकर आज उनको मण्डी स्थित कार्यालय में बुलाया गया था।

वहीं आज आरोपी बजाज कार्यालय में नहीं मिला तो बजाज से आवेदक ने फोन पर बताया कि, “मैं आज ऑफिस नहीं आ रहा आप 2000 रूपए मण्डी निरीक्षक राकेश रायकवार को दे दो।” जिसके बाद आज आरोपी राकेश रायकवार को आवेदक भागीरथ से 2000 रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। जिसके बाद अब कृषि मण्डी उज्जैन स्थित सचिव कार्यालय पर लोकायुक्त उज्जैन की कार्यवाही जारी हैं।