MP

प्रधानमंत्री मोदी झाबुआ में आयोजित “जनजातीय महासम्मेलन” में पहुंचे, CM मोहन यादव भी है मौजूद

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: February 11, 2024

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (11 फरवरी 2024) को इंदौर संभाग के झाबुआ के गोपालपुरा में जनजातीय महासम्मेलन में विशेष रूप से सम्मिलित होने पहुँच गए है। पीएम मोदी पहले इंदौर एयरपोर्ट पहुँचे, फिर वहां से झाबुआ के लिए रवाना हुए थे। इंदौर एयरपोर्ट पर उनका आत्मीय स्वागत किया गया। इस दौरान उनके स्वागत में राज्य शासन की ओर से नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सबसे आगे खड़े थे। प्रधानमंत्री मोदी जी की आगवानी करते हुए पूर्व मेयर व विधायक मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड़ ने भी उनका स्वागत किया।

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और विधायक मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड़ के साथ जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी तथा कविता पाटीदार, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, महापौर पुष्यमित्र भार्गव समेत बीजेपी के कई दिग्गज नेता मौजूद थे। आज पीएम मोदी झाबुआ से प्रदेश में लोकसभा चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे। माना जा रहा है कि इस चुनाव प्रचार से पीएम मोदी मध्य प्रदेश की 6, गुजरात और राजस्थान की 4 आदिवासी सीटें पर कब्ज़ा करना चाहेगी।

प्रधानमंत्री मोदी झाबुआ में आयोजित "जनजातीय महासम्मेलन" में पहुंचे, CM मोहन यादव भी है मौजूद

धानमंत्री मोदी इस अवसर पर रेलवे एवं नेशनल हाइवे अथोरिटी ऑफ इंडिया के तहत विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। रतलाम रेलवे के 27.15 करोड रूपये से होने वाले पुर्नविकास के अंतर्गत 12 मीटर चौड़ा फूट ओवर ब्रिज का निर्माण होगा, जिससे शहर के दोनों हिस्से का एकीकरण होगा। 25.18 करोड लागत से मेघनगर रेलवे स्टेशन के पुर्नविकास कार्य का शिलान्यास करेंगे, जिससे स्टेशन उन्नत होगा तथा रेल यात्रा सुगम होगी।

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी है। जिसके चलते प्रदेश में दोनों पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। बीजेपी इस बार प्रदेश में संपूर्ण 29 सीटों पर कब्ज़ा करना चाहती है। राज्य में भाजपा के लिए आदिवासी सीटें काफी महत्वपूर्ण है। पीएम मोदी के आज आने से एक दिन पहले प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने भी आदिवासी बहुल जिला मंडला में लाड़ली बहना योजना की किस्त बांटने गए थे।