6 और 7 मार्च को होगा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का मध्यप्रदेश दौरा

Ayushi
Published:

जबलपुर: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 6 और 7 मार्च को मध्यप्रदेश का दौरा करेंगे और यहां विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। 6 मार्च को जबलपुर पहुंचने के बाद राष्ट्रपति मध्यप्रदेश न्यायिक अकादमी के एक समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद राष्ट्रपति अगले दिन 7 मार्च को दमोह जिले के सिंगौरगढ़ किले के विकास कार्यो की आधारशिला रखेंगे, यह किला गोंडवाना की रानी दुर्गावती से संबद्ध है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 7 मार्च को जबलपुर में केन्द्रीय सरकार के पुरातत्व विभाग के अंचल कार्यालय का उद्घाटन भी करेंगे। नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125 वीं जयंती समारोह के सिलसिले में एक से छह मार्च तक जबलपुर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।