इंदौर के प्रधुम्न मालपानी का कमाल, बनें थिंक इंडिया के पुणे कन्वेनर

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: November 28, 2020

ताज़ा क़लम- इंदौर के प्रधुम्न मालपाणी थिंक इंडिया के पुणे कन्वेनर बने, डेली कॉलेज इंदौर से पास आउट और सिम्बायोसिस लॉ स्कूल पुणे के छात्र प्रधुम्न मालपानी थिंक इंडिया पुणे के कन्वेनर घोषित हए है। थिंक इंडिया का पुणे चेप्टर देश मे विशिष्ट हैसियत रखता है तथा वे अब तक के सबसे युवा कन्वेनर होंगे।इसके पहले से वे थिंक इंडिया के ट्राइबल राइट फोरम के राष्ट्रीय इंचार्ज हैं, प्रघुम्न मेरे परम मित्र मनोज मालपानी के पुत्र और युवा कालोनाईजर निलेश जी मालपानी के भतीजे। सत्यनारायण जी मालपानी के पोते।


गर्व होता है जब बेटे अपने दम पर बाप से सवाए निकले, पिता की सल्तनत के भरोसे ना होकर खुद कुछ कर गुजरने की क्षमता रखते हो तो पिता का,परिवार का सीना गर्व से फूल जाता है। और मेरे जैसे शुभचिंतकों का भी। सोने का चम्मच लेकर पैदा होने वाले कर्म प्रेमी प्रधुम्न ने अपना लक्ष्य बनाया और हांसिल किया, वैसे नई पीढ़ी नया कर गुजरने की सोच वाली है, कर भी रही है, करेगी भी,उन्हे कोई मतलब नही कि पिता ने कितना माल जोड़ रखा है, वे सोचते है की मैने क्या किया, यही सोच भारत को विश्व गुरू बनाएगी। मित्रों बेफिक्र होकर जीयो, देश ईमानदार, कर्मशील, सजग,समयबद्ध और जिंदगी को जीने वाले युवाऔ के हाथों मे जाने वाला है।

इंदौर के प्रधुम्न मालपानी का कमाल, बनें थिंक इंडिया के पुणे कन्वेनर