दिल्ली के सबसे पॉश इलाके में लगे पूर्व पीएम के साथ आतंकी यासीन मलिक के पोस्टर, मचा बवाल

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: April 30, 2024

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दो दौर का मतदान संपन्न हो चुका है। सभी पार्टियों के नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहें हैं। हालांकि, इस चुनाव के बीच देश की राजधानी दिल्ली के सबसे पॉश इलाके लुटियंस के इलाकों में एक विवादित पोस्टर ने हड़कंप मचा दिया है। इस पोस्टर में जेल में बंद आतंकी यासीन मलिक के साथ पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का फोटो है। जिससे बवाल मचा हुआ है।


क्या-क्या लिखा है पोस्टर में?
इतना ही नही इस पोस्टर में 25 मई को कांग्रेस को वोट देने की अपील की गई है। ये वही तारीख है जिस दिन दिल्ली मे मतदान होगा। साथ ही यासीन मलिक को रिहा करने की बात कही गई है। हालांकि, ये पोस्टर किसने लगवाया है इसकी जानकारी पोस्टर मे नहीं है और न ही पोस्टर में प्रिंटिंग प्रेस की जानकारी दी गई है। हालांकि दिल्ली पुलिस के जवानों ने मंडी हाउस के पास लगे एक पोस्टर को हटा दिया है।

कौन है यासीन मलिक
बता दें आतंकी यासीन मलिक इस वक्त टेरर फंडिंग के मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। वर्ष 2022 एनआईए कोर्ट ने उसे उम्रकैद की सजा सुनाई थी। यासीन की पत्नी मुशाल उसकी रिहाई के लिए पाकिस्तान के नेताओं और अंतरराष्ट्रीय संगठनों से समय-समय पर अपील करती रहती है।