LIVE UPDATES : इंदौर में लगे तुलसी सिलावट की जीत के पोस्टर

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: November 10, 2020

मध्यप्रदेश में हुए 28 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव की मतगणना शुरू हो गई है। जैसे जैसे रुझानों के नतीजें सामने आते जा रहे है वैसे वैसे बीजेपी में जश्न का माहौल दिखाई दे रहा है इंदौर में अंतिम नतीजों से पहले ही कार्यकर्ताओं ने शिवराज सरकार में पूर्व मंत्री रहे तुलसी सिलावट की जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया है.

इतना ही नहीं इंदौर में सिलावट को बधाई दिए जाने वाले पोस्टर लगाए गए हैं साथ ही स्टेडियम के बाहर जय जय सियाराम और भारत माता की जय के नारे लगना शुरू हो गए. तीसरे दौर के बाद से ही तुलसी सिलावट के समर्थकों ने आतिशबाजी शुरू कर दी थी वहीं कांग्रेस के समर्थकों की भीड़ कम होना शुरू हो गई थी.

वहीँ बात की जाए रुझानों की तो फिलहाल तुलसी सिलावट 11401 वोट से आगे आठवें राउंड की मतगणना समाप्त हो चुकी है.

एमपी उपचुनाव लाइव :इंदौर सांवेर उपचुनाव
अपडेट पांचवा राउंड
बीजेपी – तुलसीराम सिलावट 24729
कांग्रेस – प्रेमचंद गुड्डू 15175
बीजेपी – 9554 वोट से आगे

सांवेर विधानसभा उप निर्वाचन–2020

छठवे चक्र का परिणाम
श्री तुलसीराम सिलावट – 29827
श्री प्रेमचन्द गुड्डू – 18426
श्री विक्रम सिंह गेहलोत– 427
श्री शैलेष ठगेले – 53
श्री संतोष रत्नाकर – 34
श्री सुभाष चौहान – 24
श्री दीपक मठोलिया – 47
श्री देवकरण चौहान – 43
श्री निर्मल चौहान- 31
श्री प्रेमचंद गुड्डू वासीवाल- 46
श्री महेन्द्र टिकलिया- 46
श्री राजेश मालवीय- 80
श्री श्रवण देवड़ा- 108
नोटा – 385
योग – 49577