#9Baje9Minute : बेरोजगारी के खिलाफ सपा का अभियान, प्रियंका गांधी का मिला साथ

Akanksha
Published on:

लखनऊ: उत्त्तर प्रदेश में बेरोजगारी के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी लगातार योगी सरकार को घेर रही है। इसी मुद्दे को लेकर समाजवादी पार्टी ने बुधवार को बड़ा अभियान चलाया। इसके तहत 9 बजे 9 मिनट के लिए घरों की लाइट बंद कर युवाओं ने दिए जलाए और प्रदेश में नेतृत्व बदलने का आह्वान किया। अभियान को समर्थन देते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी अपने घर की लाइट्स को बंद कर दीप प्रज्जवलित किए।

इस अभियान के समर्थन में पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने अपनी पत्नी और पूर्व सांसद डिंपल यादव के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘आज आनेवाले कल के बदलाव का इतिहास लिख दिया, सियासत के आसमान पर रोशनी से इंक़लाब लिख दिया। आज युवाओं ने बीजेपी के शासनकाल की उल्टी गिनती की शुरूआत कर दी है। हमने नौजवानों की ख़ातिर मोमबत्तियां जलाकर हमेशा की तरह आज भी उनका साथ दिया है और देते रहेंगे।’

अखिलेश यादव के इस बयान का समर्थन कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी किया। समर्थन में प्रियंका ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘देश के युवाओं को रोजगार चाहिए। उनकी रूकी हुई भर्तियों की जॉइनिंग, परीक्षाओं की डेट, नई नौकरियों की नोटिफिकेशन, सही भर्ती प्रक्रिया और ज्यादा से ज्यादा नौकरियां चाहिए। इसके बदले सरकार कोरे भाषण, लाठियां और उपेक्षा देती है। आखिर कब तक?’

यूपी समेत देश के अन्य हिस्सों में बेरोजगारी और सरकारी कंपनियों के प्राइवेटाइजेशन समेत तमाम मुद्दों पर युवाओं ने अभियान का समर्थन किया। वहीं यूपी के कई जिलों में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के संगठनों ने इस अभियान के समर्थन में कैंडल मार्च भी निकाले। इस अभियान के कारण सोशल मीडिया पर #9Baje9Minute के हैशटैग काफी देर तक टॉप ट्रेंड का हिस्सा बने रहे।