बंगाल में फिर शुरू हुआ सियासी घमासान, TMC में वापसी कर सकते हैं मुकुल रॉय

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: June 11, 2021

पश्चिम बंगाल में चुनाव हारने के बाद भारतीय जनता पार्टी को एक बड़ा झटका लगने वाला है. बीजेपी के बड़े नेता मुकुल रॉय अपने बेटे सुभ्रांशु के साथ तृणमूल कांग्रेस में वापसी कर सकते हैं. मुकुल रॉय आज शाम मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से पार्टी मुख्यालय में मिल सकते हैं. इस बैठक में अभिषेक बनर्जी भी मौजूद रह सकते हैं.


आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी को मिली बड़ी जीत के बाद कई पुराने सहयोगी टीएमसी में वापस आना चाहते हैं. इसमें मुकुल रॉय का नाम सबसे ऊपर था. मुकुल रॉय, बीजेपी में शुभेंदु अधिकारी के बढ़ते कद से बेचैन बताए जा रहे थे. यही वजह है कि वह अपनी पुरानी पार्टी में वापस लौटना चाहते हैं.