रविवार की सुबह पीएम मोदी पहुंचे रकाबगंज गुरुद्वारा, गुरु तेगबहादुर को दी श्रद्धांजलि

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: December 20, 2020

रविवार की सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अचानक दिल्ली स्थित रकाबगंज गुरुद्वारा पहुंच गए। यहाँ पर पीएम मोदी ने गुरु तेगबहादुर को अपनी श्रद्धाजंलि अर्पित की। ऐसा बतया जा रहा है की दौरा एक दम अचानक तय हुआ था। पीएम मोदी ने यहां पहुंच कर मत्था टेका और गुरु को श्रद्धांजलि दी।

ऐसा बताया जा रहा है की पीएम मोदी के यहाँ पहुंचने के पहले कोई विशेष सुरक्षा का बंदोबस्त नहीं था। प्रधानमंत्री रविवार की सुबह सुबह किसी आम आदमी के तरह रकाबगंज गुरुद्वारा पहुंचे और शीश नवाया। यह दौरा अचानक इसलिए माना जा रहा है क्योंकि यहां आस पास कोई विशेष सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी।

पीएम मोदी ने गुरुद्वारा पर पहुंच कर कहा कि आज सुबह मैंने ऐतिहासिक गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब में प्रार्थना की, जहां श्री गुरु तेगबहादुर जी के पवित्र शरीर का अंतिम संस्कार किया गया था। मैं बेहद खुश महसूस कर रहा हूं, दुनिया के लाखों लोगों की तरह मैं भी श्री गुरु तेगबहादुर जी के करुणा से प्रभावित और प्रेरित हूं।

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि ये गुरु साहिब की विशेष कृपा है कि हमारी सरकार के कार्यकाल में हम गुरु तेगबहादुर जी का 400वां प्रकाश पर्व मनाएंगे। आइए इस एतिहासिक मौके गुरु तेगबहादुर जी के आदर्शों को याद करते हुए मनाएं।