चुनावी सभा में PM मोदी बोले- शहजादे ने रातोंरात अडाणी-अंबानी को गाली देना बंद कर दिया, बताएं क्या डील हुई? कितना माल भेजा?

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: May 8, 2024

देश में चुनावी दौर जारी है। इसी बीच लोकसभा चुनाव के तीन चरण पूर्ण हो चुके है। साथ ही, पीएम मोदी आज बुधवार को तेलंगाना दौरे पर है। तेलंगाना के करीमनगर में पीएम मोदी ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के युवराज पिछले 5 वर्षों से 5 उद्योगपतियों को दिन-रात गाली देते रहे। अचानक से उन्होंने गाली देना बंद कर दिया है।

आखिर रातोंरात ऐसा क्या हो गया कि उसने गाली देना बंद कर दिया। क्या डील हुई, क्या सामान टेम्पो से पहुंचा? अडानी-अंबानी ने कितना सामान भेजा? राजकुमार, मुझे बताओ। प्रधानमंत्री ने तेलंगाना कांग्रेस और पिछली बीआरएस सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने दिल्ली शराब घोटाले का जिक्र किया।

उन्होंने कहा- कांग्रेस और बीआरएस एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। दोनों भ्रष्टाचार के गोंद से एक-दूसरे से चिपके हुए हैं। दोनों का एक ही काम है-परिवार पहले और तुष्टिकरण। उन्होंने कहा- भ्रष्टाचार कांग्रेस-बीआरएस का सामान्य चरित्र है। दोनों एक दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हैं। लेकिन, पिछले दरवाजे से दोनों एक ही भ्रष्टाचार सिंडिकेट का हिस्सा हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री करीमनगर पहुंचे और श्री राज राजेश्वरी स्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की।