जैसलमेर में जवानों के साथ दिवाली मना सकते है PM मोदी

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: November 14, 2020

नई दिल्ली : हर साल की तरह इस साल भी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बॉर्डर पर तैनात जवानों के साथ दिवाली मनाने जा सकते है। सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी इस बार जैसलमेर में बॉर्डर पर तैनात जवानों के साथ दिवाली मनाने जा सकते हैं।


सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी के साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और आर्मी चीफ एमएम नवरणे भी साथ रहेंगे। पिछले साल 27 अक्टूबर 2019 को पीएम नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी में जवानों के साथ दीवाली मनाई थी। रिपोर्ट्स पीएम मोदी ने 2014 में कार्यभार संभालने के बाद से पीएम उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, जम्मू कश्मीर के अग्रिम इलाकों में सैनिकों के साथ दिवाली मनाई हैं।