विधायक दल की बैठक में पायलट ने लिया हिस्सा, कहा-वादों के अनुरूप कार्य करने के लिए हम दृढ़ संकल्पित है

Akanksha
Published:
विधायक दल की बैठक में पायलट ने लिया हिस्सा, कहा-वादों के अनुरूप कार्य करने के लिए हम दृढ़ संकल्पित है

जयपुर। राजस्थान में गुरुवार को सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आवास पर हुई विधायक दाल बैठक में हिस्सा लिया। बैठक में संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, प्रभारी अविनाश पांडे, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित सभी विधायकों के साथ दल बैठक शामिल हुए। गौरतलब है कि पायलट और गहलोत की नाराजगी दूर होने के बाद ये पहली मुलाकात थी।

बैठक के बाद पायलट ने ट्वीट कर कहा कि “राजस्थान की जनता के हित और किए गए वादों के अनुरूप कार्य करने के लिए हम दृढ़ संकल्पित है।”

साथ ही कांग्रेस विधायक दल की बैठक में घोषणा हुई कि विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा। वही मुख्यमंत्री गहलोत ने बैठक में विधायकों से बीती बातों को भूलकर आगे बढ़ने को कहा। उन्होंने आश्वस्त देते हुए कहा कि सभी विधायकों की शिकायतें दूर होंगी। इसके साथ ही कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने कहा कि पार्टी एकजुट है और विधानसभा में एकजुटता से मुकाबला करेगी।