महाअष्टमी पर छाई वामिका की फोटो, अनुष्का ने दिया ये प्यारा कैप्शन

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 13, 2021

मुंबई। देश में इस समय हर जगह जश्न का माहौल है और इसकी वजह नवरात्री है। वहीं नवरात्री का आज आठवां दिन है यानी आज महाष्टमी का दिन है। इसी कड़ी में अब बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा अनुष्का शर्मा ने कुछ खास सोशल मीडिया पर शेयर किया। आपको बता दें कि, अनुष्का ज्यादातर सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं रहती है और वह बहुत कम पोस्ट्स फैन्स संग शेयर करती हैं।

ALSO READ: Indore: ब्राउन शुगर की तस्करी की निगरानी करने वाला बदमाश गिरफ्तार

लेकिन आज दर्गा आष्टमी के मौके पर उन्होंने बेटी वामिका संग फोटो शेयर की है। साथ ही उन्होंने एक स्पेशल पोस्ट भी लिखी है। बता दें कि इसी साल अनुष्का ने पति विराट कोहली संग बेटी वामिका का स्वागत किया है। ‘वामिका’ के नाम का मतलब होता है देवी दुर्गा। अनुष्का शर्मा ने जो वामिका संग फोटो शेयर की है, उसमें भी उन्होंने बेटी का चेहरा नहीं दिखाया है।

https://www.instagram.com/p/CU-LdrDMe7a/?utm_source=ig_web_copy_link

साथ ही अनुष्का ने लिखा कि, “हर दिन तुम मुझे शक्ति‍शाली बना रही हो। उम्मीद करती हूं कि तुम हर रोज अपने अंदर मां दुर्गा का वास करो मेरी नन्ही वामिका, हैप्पी अष्टमी।”