Indore: ब्राउन शुगर की तस्करी की निगरानी करने वाला बदमाश गिरफ्तार

Share on:

इंदौर -दिनांक 13 अक्टूबर 2021- इंदौर जिले में अवैध मादक पदार्थों की खरीदी बिक्री एवं तस्करी पर पूर्णता अंकुश लगाने के लिए श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र व श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक श्री मनीष कपूरिया साहब द्वारा समस्त इंदौर शहर में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी रोकने व तस्करों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए हैं। इसी अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक इंदौर पूर्व श्री आशुतोष बागरी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन 2 श्री राजेश रघुवंशी ,सीएसपी विजयनगर श्री राकेश गुप्ता द्वारा गंभीरता से कार्रवाई करने हेतु थाना प्रभारी लसूडिया श्री इंद्रमणि पटेल को निर्देशित किया गया। जिस पर कार्यवाही करते हुए अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर बेचने वाले आरोपी राहुल उर्फ टोपी को मादक पदार्थ ब्राउन शुगर के साथ धर दबोचने में कामयाबी मिली हैं।

ALSO READ: पूर्व PM मनमोहन सिंह की बिगड़ी तबीयत, AIIMS में हुए भर्ती

पुलिस थाना लसूड़िया की टीम को आज दिनांक 13.10.21 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी की लसूडिया क्षेत्र का निगरानी बदमाश राहुल उर्फ टोपी पिता मोहनलाल वर्मा उम्र 26 साल निवासी 651 निरंजनपुर नई बस्ती मार्थोमा स्कूल के पास इंदौर का न्यू सीएचएल हॉस्पिटल के सामने अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर बेचने के लिए खड़ा है। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर आरोपी राहुल टोपी को पकड़ा और उसके कब्जे से ₹50000 कीमती 13 ग्राम मादक पदार्थ ब्राउन शुगर व नगदी ₹54,000 जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

आरोपी राहुल टोपी अपने पैर में प्लास्टर बांधकर पुलिस को गुमराह करता रहा है पूर्व में भी आरोपी राहुल टोपी को संदिग्धता के आधार पर पुलिस द्वारा चेक किया गया लेकिन आरोपी अपने पैर में प्लास्टर बांधकर अवैध गतिविधियों में लिप्त रहा है पूर्व में भी आरोपी राहुल पर कई अपराध दर्ज हैं।
आरोपी को जब अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करते पकड़ा गया तब भी आरोपी के पैर में प्लास्टर लगा हुआ था व पुलिस के द्वारा चेक करने पर उक्त प्लास्टर बॉडी से फ्री था जिसे निकालकर चेक करते आरोपी का पैर एकदम सही पाया गया ।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में निरीक्षक इंद्रमणि पटेल व टीम के उपनिरीक्षक बाबू सिंह कुशवाहा, उप निरीक्षक आर एस दंडोतिया, उपनिरीक्षक अरुण मलिक, उपनिरीक्षक संजय बिश्नोई, आरक्षक देवेंद्र यादव, विजेंद्र बघेल, दिनेश जरिया, आरक्षक अजय नरेश धनराज की महत्वपूर्ण भूमिका रही।