बांकेबिहारी मंदिर : दर्शन के लिए खटखटाया कोर्ट का दरवाजा, जानिए दो दिन बाद फिर क्यों बंद हुए कपाट ?

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 19, 2020

मथुरा : कोरोना वायरस से धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो रही है और इसके साथ ही एक के बाद एक सरकार द्वारा कई दिशा-निर्देश, आदेश जारी किए जा रहे हैं. ऐसे में हाल ही में सुप्रसिद्ध बांकेबिहारी मंदिर को भी दिशा-निर्देशों के आधार पर खोला गया था. हालांकि 7 माह बाद खुला बांकेबिहारी मंदिर महज 2 दिनों के बाद फिर बंद कर दिया गया. ऐसे में अब भगवान के दर्शन को तरस रहे भक्तों ने अदालत का दरवाजा खटखटाया है. मथुरा सिविल जज जूनियर डिवीजन के यहां दो अलग-अलग याचिकाएं मंदिर को पुनः खोलने के संबंध में दायर की गई. भक्तों ने अदलात से गुहार लगाई कि उन्हें ठाकुर जी के दर्शन करने दिए जाए.

जानिए दो दिन बाद फिर क्यों बंद हुआ बांकेबिहारी मंदिर ?

कोरोना महामारी को देखते हुए 22 मार्च को विश्वप्रसिद्ध मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए थे. वहीं सात माह के बाद मंदिर हाल ही में खोला गया. हालांकि भगवान के दर्शन के लिए इस दौरान भारी भीड़ उमड़ी. हर कोई इतने समय बाद भगवन के दर्शन के लिए अतिउत्साही नज़र आया और ऐसे में मंदिर में व्यवस्थाएं अनियंत्रित हो गई. इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए मंदिर को पुनः बंद करने का निर्णय लिया गया.

डीएम-एसपी से लगाई गुहार…

भक्तों द्वारा जो याचिकाएं अदालत में दायर की गई है उसमें भक्तों ने मंदिर के पट दोबारा खोले जाने के संबंध में डीएम, एसएसपी से भी गुहार लगाई है. बता दें कि बांकेबिहारी मंदिर देश के प्रसिद्द मंदिरों में स्थान रखता है. हर साल करीब 4 करोड़ लोग ठाकुर जी के दर्शन के लिए आते हैं. अब मंदिर भक्तों के लिए दोबारा कब खोला जाएगा इस पर अंतिम फ़ैसला अदालत द्वारा लिया जाएगा.