यात्रीगण कृपया ध्यान दें : अब ऑनलाइन जुर्माना वसूलेगा रेलवे, जानिए नया नियम

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: February 19, 2024

भोपाल: यदि आप भी रेल से यात्रा करते हैं तो यह खबर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है। दरअसल, रेलवे यात्रियों के लिए 1 अप्रैल से एक महत्वपूर्ण बदलाव होने जा रहा है। इस तारीख से रेलवे ऑनलाइन जुर्माना वसूलेगा।


इसका मतलब है कि अब बिना टिकट यात्रा, आरक्षित कोच में बिना टिकट सफर और बिना वजह चेन पुलिंग करने पर यात्रियों को ऑनलाइन जुर्माना भरना होगा। आपकी जानकारी के लिए बता कि, यह व्यवस्था 1 अप्रैल से लागू होगी।

कैसे होगा भुगतान?
यात्रियों को QR कोड स्कैन करके जुर्माना भरना होगा।
यह QR कोड टीटी और चेकिंग स्टाफ के पास हैंड हेल्ड टर्मिनस (एचएचटी) डिवाइस पर होगा।
यात्री UPI या क्रेडिट/डेबिट कार्ड के माध्यम से भुगतान कर सकेंगे।

क्यूआर कोड क्यों?
यह व्यवस्था कैश लेनदेन को खत्म करेगी।
इससे पारदर्शिता बढ़ेगी और भ्रष्टाचार कम होगा।
यात्रियों के लिए भुगतान करना आसान होगा।

कहां-कहां लगेंगे QR कोड?
एचएचटी डिवाइस
स्टेशन परिसर
रिजर्वेशन विंडो
रेलवे स्टेशनों की पार्किंग