पंडित चन्द्र शेखर आज़ाद को परशुराम युवा सेना की और से श्रद्धांजलि

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: July 25, 2021

कल पंडित चन्द्र शेखर आज़ाद जी की जयंती पर परशुराम युवा सेना अध्यक्ष पं वैभव पांडेय जी के नेतृत्व में चंदन नगर स्थित आज़ाद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ कैंडल जला कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर पंडित चन्द्र शेखर आज़ाद (तिवारी) जी को श्रद्धांजलि दी एवं युवा सेना मीडिया प्रभारी ऋषभ शुक्ला ने जानकारी दी की इसमें मुख्य रूप से हमारे आदरणीय परशुराम सेना के अध्यक्ष पंडित दीपक शुक्ला जी, संयोजक पंडित अनूप शुक्ला , पंडित नितिन पांडेय जी , पंडित मोनेश जोशी जी, पंडित मनोज पांडेय जी एवं युवा कार्यकारिणी के गौरव पांडे,मुरली जोशी,कुणाल पंचोली, अमित दुबे,अविनाश तिवारी,सुरेश गोस्वामी,पार्थ बिल्लौर आदि उपस्थित हुए।

पंडित चन्द्र शेखर आज़ाद को परशुराम युवा सेना की और से श्रद्धांजलि