Panama Papers Leak: ऐश्वर्या राय से 5 घंटे तक चली ED की पूछताछ

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली। पनामा पेपर्स (Panama Papers Leak) से जुड़े मामले में आज बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) को समन भेजा था। अभिनेत्री को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूछताछ के लिए बुलाया, जिसके बाद वो ईडी के दिल्ली दफ्तर में पूछताछ के लिए पहुंचीं। यहां ऐश्वर्या से हुई साढ़े पांच घंटे पूछताछ चली है। जिसके बाद अब पूछताछ अब खत्म हो चुकी है। आपको बता दें कि इस मामले में हाल ही में ईडी ने अभिषेक बच्चन को भी समन किया था।

ALSO READ: बिना कोई इन्वेस्टमेंट के शुरू करें शानदार बिजनेस, आसानी से कमाए 10 से 15 हजार रूपये

ऐश्वर्या राय बच्चन को दो बार पहले भी बुलाया गया था, लेकिन दोनों ही बार उन्होंने नोटिस को स्थगित करने की गुजारिश की थी। ये गुजारिश पनामा पेपर्स लीक की जांच कर रही स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम के समक्ष की गई थी। वहीं ईडी ने ऐश्वर्या को फेमा के मामले में समन किया था। यह समन नवंबर में 9 तारीख को ‘प्रतीक्षा’ यानी बच्चन परिवार के आवास पर भेजा गया था। जिसके 15 दिन में इसका जवाब मांगा गया था। अभिनेत्री ने ईमेल के जरिए ईडी को जवाब दिया।

पूरा मामला

वहीं पूरे मामले की बात की जाए तो पनामा पेपर लीक मामले में एक कंपनी (Mossack Fonseca) के लीगल दस्तावेज लीक हुए थे। ये डेटा जर्मन न्यूजपेपर Süddeutsche Zeitung (SZ) ने Panama Papers नाम से 3 अप्रैल साल 2016 को रिलीज किया था। इसमें भारत समेत 200 देशों के राजनेता, बिजनेसमैन, सिलेब्रिटी के नाम शामिल थे, जिनपर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगे थे।